Agneepath योजना क्या है ?
नमस्कार दोस्तों क्या आप भी Agneepath Yojna kya hai और Agneepath योजना में कौन कौन आवेदन कर सकता है | Agneepath योजना के तहत क्या Salary मिलेगी | Agneepath योजना कितने साल तक के लिए है | यह सब जानकारी हम आपको बताएगे तो कृपया Article को पूरा पढ़े |

दोस्तों भारत सरकार ने नयी योजना “अग्निपथ” Launch की है जिसमे भारत के कोई भी युवा जो साढ़े 17 साल और 21 साल के बीच में है वह सब आवेदन कर सकते है |
- अग्निपथ योजना क्या है ?
- अग्निपथ योजना में क्या उम्र होनी चाहिए ?
- Agneepath Yojna में सैलरी कितनी मिलेगी ?
- Agneepath Yojna का भविष्य क्या है ?
- Agneepath Agneepath Yojna के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है |
अग्निपथ योजना क्या है ?
भारतीय सेना भर्ती के अंतर्गत Agneepath नाम से योजना निकाली गयी गई है | जिसमे भारत के युवा जिनकी उम्र साढ़े 17 साल और 21 साल के बीच में है उन्हें सिर्फ 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा | और जो युवा इस भारती में शामिल होगा उसे अग्नीवीर के नाम से जाना जाएगा |
अग्निपथ योजना में लगभग हर साल 50 हजार अग्निवीरो की भर्ती की जाएगी |
अग्निपथ योजना का मुख्य 5 बिन्दु |
1.अग्निपथ योजना में किस विभाग में भर्ती होगी ?
यह योजना तीनो सेनाओ की भर्तियो पर लागू है अर्थात यह योजना Navy, Airforce और Indian Army तीन विभागों में की जावेगी | यह भर्तिया ऑफिसर रैंक से निचे के जो पद होते है उन पर यह भर्तिया की जावेगी |
2. Agneepath Yojna में उम्र क्या होनी चाहिए ?
अग्निपथ योजना में साढ़े 17 से 21 बर्ष के युवा इस भर्ती में आवेदन कर सकते है , अग्निपथ योजना में जिनका भी चयन होगा वह सिर्फ चार साल तक ही भारतीय सेना में काम कर सकेंगे |
Agneepath Yojna में शुरू के 6 महीने Training दी जावेगी , उसके बाद साढ़े 3 साल उन्हें सेना में अलग अलग पदों पर नियुक्त किया जावेगा | जब 4 साल पूरे हो जाएँगे तो इन अग्निवीरो को रिटायर कर दिया जाएगा |
सरकार के अनुसार सभी अग्निवीरो को रिटायर नहीं किया जाएगा हर batch में से 25% सैनिको को आगे भी भारतीय सेना में सेवा करने का मोका मिलेगा |
3. Agneepath Yojna में सैलरी कितनी मिलेगी ?
- 1.अग्निपथ योजना में सैनिको को पहले वर्ष 30000/- हजार रुपये हर महीने के मिलेंगे जिनमे से 21000/- रुपये नकद रहेंगे और 9000/- रुपये हर महीने रिटायर्मेंट पैकेज में जमा होंगे |
- 2.अग्निपथ योजना में सैनिको को दूसरे वर्ष 33000/- हजार रुपये हर महीने के मिलेंगे जिनमे से 23100/- रुपये नकद रहेंगे और 9900/- रुपये हर महीने रिटायर्मेंट पैकेज में जमा होंगे |
- 3.अग्निपथ योजना में सैनिको को तीसरे वर्ष 36500/- हजार रुपये हर महीने के मिलेंगे जिनमे से 25550/- रुपये नकद रहेंगे और 10950/- रुपये हर महीने रिटायर्मेंट पैकेज में जमा होंगे |
- 4.अग्निपथ योजना में सैनिको को चोथे वर्ष 40000/- हजार रुपये हर महीने के मिलेंगे जिनमे से 28000/- रुपये नकद रहेंगे और 12000/- रुपये हर महीने रिटायर्मेंट पैकेज में जमा होंगे |
सेवा निधि पैकेज क्या है ?
चार साल के बाद सरकार इन अग्नि वीरो को रिटायर्मेंट पैकेज देगी जिसे “सेवा निधि पैकेज” का नाम दिया गया है | 4 साल पूरे करने के बाद हर सैनिक को 11.71 लाख रुपये दिए जाएँगे | इनमे आधा पैसा अग्निवीरो की ही सैलरी से जमा होगा और आधा पैसा भारत सरकार देगी | सैनिको को इस पैसे पर ब्याज भी दिया जाएगा |
अग्निपथ योजना से रिटायर सैनिको को पेंशन नही दी जाएगी |
4.Agneepath योजना में भर्ती कब निकलेगी ?
अग्निपथ योजना के तहत सेना के तीनो अंगो में साल में 2 बार भर्ती की जाएगी |
5. Agneepath Yojna के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है |
अग्निपथ योजना में All India Marit Basis पर भर्तिया होंगी | अग्निपथ योजना में भारत का कोई भी नागरिक किसी भी रेजिमेंट में भर्ती हो सकेगा |
https://story.hindijugad.com/agneepath-yojna-kya-hai-in-hindi-agneepath-scheme-details