इंदौर-अकोला नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के तहत मोरटक्का में नर्मदा नदी पर बनाए जा रहे भीमकाय ऊच्चस्तरीय पुल के पिलर की बची फाउंडेशन का काम पूरा कर लिया गया है। पिछले दिनों अलग-अलग दिन 40-40 घंटे के शटडाउन लेकर तीन पिलर के फाउंडेशन कार्य पूरे किए गए।
मोरटक्का ब्रिज के फाउंडेशन का काम !
नर्मदा नदी के तेज बहाव की वजह से अब तक यह काम नहीं हो पा रहा था। शटडाउन के दौरान ओंकारेश्वर बांध से जल निकासी पूरी तरह बंद की गई, तभी पिलर संबंधित काम किए जा सके। एक किलोमीटर लंबे इस ब्रिज का काम 2023 में शुरू किया गया था। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इस लेन हाईवे का यह सबसे लंबा ब्रिज सिक्स लेन चौड़ा बनाया जा रहा है।
62 में से ज्यादातर पिलर तैयार
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुशांत बांग्रे ने बताया कि पुल के लिए कुल 62 पिलर बनाए जाना हैं, जिनमें से अब तक 50 से ज्यादा पिलर बनाए जा चुके हैं। इसी तरह 62 स्लैब डाली जानी हैं, जिनमें से 27 स्लैब डाली जा चुकी हैं। ब्रिज का काम मार्च-25 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बनने से नदी का पानी ब्रिज के ऊपर आने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।