इंदौर: प्राधिकरण देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की 125 करोड़ रुपए मूल्य की 7 बिल्डिंगों का निर्माण करने जा रहा है। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय और प्राधिकरण के बीच बैठक के बाद सहमति प्राप्त हो गई। दो साल में इन बिल्डिंगों का निर्माण पूरा होना संभावित है, जिसके लिए प्राधिकरण जल्द ही टेंडर जारी करेगा। साथ ही भवनों में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जाएगा।
प्रशासनिक संकुल का निर्माण भी शामिल
पिछले कुछ साल पहले प्राधिकरण ने नए कलेक्टर कार्यालय यानी प्रशासनिक संकुल का निर्माण भी किया था। दशमलव, मकरंद के मार्ग पर प्राधिकरण का जो राशि रखी थी उसके पदचिह्न में यह संकुल निर्मित हुआ था। इस तरह प्राधिकरण द्वारा कुछ समय पहले नायाब तहसील के स्कूलों का भी निर्माण किया गया है, जो कि नए योजना में शामिल है।
विभिन्न विभागों के निर्माण कार्य
इसके अतिरिक्त प्राधिकरण ने स्वास्थ्य विभाग, परिवहन, निर्माण विभाग, पर्यटन, जल संसाधन विभाग आदि के कई निर्माण कार्यों का ठेका लिया है। इन बिल्डिंगों के निर्माण में नई तकनीक का उपयोग किया जाएगा जिससे समय की बचत होगी।
बेहतर योजना और डिजाइन
डिजाइनर के द्वारा इन बिल्डिंगों का बेहतर डिजाइन तैयार किया गया है। परियोजना को फंड एस्टीमेट द्वारा तैयार किया गया है।