डेंगू बुखार का सीजन शुरू होने के पहले,शहर में डेंगू बुखार के 10 मरीज मिले !

इंदौर। इस माह में डेंगू बुखार के अभी तक 10 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू बुखार का मौसम जुलाई के बाद बारिश के तुरंत बाद होता है। इस साल 2024 में अभी तक यानी 1 जनवरी से 17 जून तक 69 मरीज मिल चुके हैं। यह संख्या पिछले साल 2023 की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा है।

8 मरीज तो गांव में ही पाए गए

जिला स्वास्थ्य विभाग इंदौर के अनुसार इस बार डेंगू बुखार की शुरुआत ग्रामीण इलाकों से हुई है। पहले सप्ताह में सांवगी और सगवाल गांव में लगभग 8 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर घर-घर सर्वे किया तो वहां मच्छरों के लिए रुके पानी में लार्वा पाया गया।

डेंगू बुखार के लक्षण

शरीर के जोड़, पीठ, पेट, मांसपेशियों या हड्डियों, पूरे शरीर में दर्द या चकत्ते होना। ठंड लगना, थकान, बुखार या भूख में कमी। मतली या उल्टी भी हो सकती है। हाथ और पैरों पर लाल चकत्ते बन सकते हैं। खून के नसों में निशान बन जाना। फ्लू जैसे लक्षण डेंगू बुखार के लक्षण होते हैं।

इस बार पिछले साल की तुलना में डेंगू पीड़ित

माहपिछले सालइस साल
जनवरी0606
फरवरी1611
मार्च1113
अप्रैल0317
मई0212
जून2810

डॉक्टर से जांच कराना जरूरी

यदि लक्षण आते ही मरीज को डॉक्टर को तुरंत दिखाना चाहिए। खून की प्लेटलेट्स कम होने से डेंगू बुखार गंभीर हो जाता है। विभागीय अनुसार गंभीर मामलों में इलाज हेतु जिला अस्पताल में पूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सही समय पर इलाज से मरीज ठीक हो सकता है।

इस बार गांव से शुरुआत

इस बार जून के पहले सप्ताह में सांवगी और सगवाल गांव में लगभग 8 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर घर-घर सर्वे किया तो वहां मच्छरों के लिए रुके पानी में लार्वा पाया गया।

पिछले साल

पिछले साल के आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले साल 2023 में जनवरी से जून महीने तक 6 महीनों में डेंगू बुखार के सिर्फ 28 मरीज मिले थे। इस साल अभी तक 69 मरीज मिल चुके हैं। इस साल अभी तक के आंकड़े पिछले साल की तुलना में दोगुने से ज्यादा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *