इंदौर।कल रात मालवा उत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि फोक उत्सव राज्य में और उसके बाहर भी होना चाहिए। अगले साल जब मालवा उत्सव का 25वां साल रहेगा, तब इस तरह के उत्सव होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कला हमारी संस्कृति की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है और इसे जिंदा रखना हमारा कर्तव्य है।
मुख्यमंत्री ने मंच से ही घोषणा की कि राज्य में हर जिले में लोककला को प्रोत्साहित करने के लिए उत्सव आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे हर जिले में जाकर स्वयं इसका निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री ने फोक उत्सव में शिरकत करते हुए लोककला को बढ़ावा देने की दिशा में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
मंच पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्पमित्र भार्गव, सत्यनारायण सत्तन, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, उषा ठाकुर, मालिनी गौड़ उनके साथ रहे। आयोजन शंकर लालवानी ने बताया कि किस तरह से उन्होंने 1999 में लोककला के इस उत्सव की शुरुआत की थी।