इंदौर ईद मनी… गले मिलकर मनाया ईदुलअजहा पर्व |

indore news

मुस्लिम समाज ने आज ईदुल अजहा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। ईद की नमाज शहर की विभिन्न मस्जिदों में अदा की गई, वहीं प्रमुख नमाज सदर बाजार स्थित ईदगाह पर पढ़ी गई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए। नमाज के बाद समाजजनों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस मौके पर समाज के बच्चों में भी खास उत्साह देखा गया।

शहरकाजी बोले- एक दूसरे पर एतबार, जिदगी आसान होगी

शहर काजी ने नमाज के दौरान कहा कि समाज में प्रेम और भाईचारा बनाए रखने के लिए एक-दूसरे पर विश्वास रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलजुलकर रहना चाहिए और अपने बच्चों को भी यही सीख देनी चाहिए।

छोटी ग्वालतोलियों में सड़क पर नमाज

छोटी ग्वालतोलियों में ईद की नमाज सड़क पर अदा की गई। यहां भी समाजजनों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।

हिंदुओं ने की सहभोज की आयोजन

नगर के विभिन्न स्थानों पर हिंदू समाज ने मुस्लिम समाज के साथ मिलकर सहभोज का आयोजन किया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

महीनेभर से बच्चों में था ईद को लेकर उत्साह

मुस्लिम समाज के बच्चों में पिछले महीनेभर से ईद को लेकर खास उत्साह देखा गया। बच्चों ने नए कपड़े पहने और एक-दूसरे को उपहार दिए। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

प्रमुख नाम:

  • शहर काजी, इंदौर
  • प्रमुख मस्जिद: सदर बाजार ईदगाह
  • आयोजन स्थल: छोटी ग्वालतोलियाँ

इस तरह से ईदुल अजहा पर्व पूरे हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *